MPTAAS Scholarship Login Registration 2024: कॉलेज पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, आवास स्टेटस

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

MPTAAS mp tribal Scholarship Form 2024: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के MPTAAS Scholarship Portal login Registration के माध्यम से MP कॉलेज पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति ऑनलाइन आवेदन फार्म last date, mptaas छात्रवृत्ति 2024-25 एवं MPTAAS Awas yojana के फॉर्म ऑनलाइन भरे जाते है। इस आर्टिकल लेख में MP post matric scholarship तथा एमपी आवास सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के साथ PMS छात्रवृति दस्तावेज एमपी पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति mptaas login scholarship Status registration Helpline Numberआवेदन प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण और पूरी जानकारी दी गयी है।

MPTAAS Scholarship Login

इस लेख के बारे में !

MPTAAS Post Matric Scholarship Portal 2024 

मध्यप्रदेश आदिम जाति कल्याण जनजातीय कार्य विभाग के द्वारा एमपीटास स्कालरशिप पोर्टल पर प्रोफाइल पंजीयन के बाद कक्षा 9वीं से लेकर कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृति प्रदान की जाती है। पोर्टल पर आवास भत्ता सहायता योजना, UPSC कोचिंग के आवेदन भी भरे जाते है। प्रदेश के जनजातीय छात्र tribal.mp.gov.in पोर्टल पर छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भर कर सकते है। इसके लिए छात्रों को बहुत सी जानकरीयो का होना आवश्यक है। MPTAAS Scholarship form जानकारी निचे इस लेख में बताई गयी है।

आप को पीएमएस स्कालरशिप के लिए सबसे पहले ट्राइबल पोर्टल पर हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण करना होगा। प्रोफाइल पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज और साथ में कैसे स्कालरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे जानकारी दी गयी है।

इन योजनाओ में सीधे MPTAAS Portal पर आवेदन कर सकते है

  1. प्रोफाइल अपडेट
  2. प्रतिभा किरण योजना
  3. पोस्ट मीट्रिक स्कॉलरशिप (PMS) – कॉलेज छात्रवृति
  4. आवास भत्ता योजना
  5. सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
  6. आकांशा योजना
  7. दिल्ली आवास भत्ता योजना
  8. UPSC कोचिंग सहायता योजना
  9. विद्यार्थी कल्याण योजना (विशेष आयोजन में भाग लेना, स्वयं के लिए जरुरी आवश्यकता, दुर्घटना होने पर 25000 रु मिलेंगे)
  10. कक्षा 9, 10, 11, 12 छात्रवृति योजना

MPTAAS Portal पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप के लिए आवेदन कैसे करे 

MPTAAS Scholarship Registration 2024: एमपी पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति में mptaas छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एमपीटास पोर्टल (MPTAAS Portal) www.tribal.mp.gov.in mponline पर प्रोफाइल आईडी के द्वारा लॉगिन कर आवेदन करना होगा। इसके लिए आपके पास कॉलेज एडमिशन दिनांक और आवेदन क्रमांक (Application ID) होना चाहिए। जो आपकी अड्मिशन स्लिप पर अंकित होते है।

Key highlight‍ MPTAAS Scholarship Login Profile Panjiyan

योजना का नामMPTAAS Portal Scholarship 2024
विभाग जनजातीय कार्य विभाग
किसके द्वारा शुरू किया गयामध्यप्रदेश शासन 
योजना का उद्देश्यछात्रवृति प्रदान करना 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 
आवेदन फॉर्म Available 
शैक्षणिक सत्र 2024-25 
लाभार्थीकॉलेज छात्र 
आवेदन प्रकार ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in

MPTAAS Portal नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड
  2. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  3. बैंक खाता जिसमे आधार कार्ड लिंक हो 
  4. डिजिटल जाति प्रमाण पत्र 
  5. आय प्रमाण पत्र डिजिटल 
  6. डिजिटल मूल निवासी प्रमाण पत्र
  7. समग्र आईडी नंबर
  8. समग्र परिवार आईडी नंबर

Profile Panjiyan MPTAAS Login: नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण

MPTAAS Registration 2022: इसके लिए आपको MPTAAS पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। प्रोफाइल पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया निम्न है :-

  • www.tribal.mp.gov.in/mptaas इस लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण लिंक पर क्लिक करे।
MPTAAS Scholarship
  • हितग्राही Profile Panjiyan फॉर्म (MPTAAS Portal Profile Registration) खुलेगा।
  • आधार कार्ड के अनुसार व्यक्तिगत विवरण भरे।
  • जाति प्रमाण पत्र और समग्र आईडी नंबर दर्ज कर सत्यापित करे।
  • आय प्रमाण पत्र के अनुसार जानकारी दर्ज करे।
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र की जानकारी भरे।
  • अपनी प्रोफाइल की जानकारी चेक करे।
  • अपना यूजरनाम और पासवर्ड संभाल कर रखे।
  • इसके बाद प्रिंट पावती ले।

MPTAAS Scholarship Profile Panjiyan Registration

MP पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति ऑनलाइन आवेदन फार्म: MPtaas छात्रवृत्ति 2024-25 के आवेदन MPTAAS Scholarship प्रोफाइल पंजीयन के बाद आपको फिर से www.tribal.mp.gov.in/mptaas लिंक पर जाना होगा।

  • अब आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद कॅप्टचा कोड इंटर कर, लॉगिन बटन पर क्लिक करे।
  • MPTAAS छात्र डैशबोर्ड पेज ओपन होगा।
  • इसके बाद PMS में Application Apply लिंक पर क्लिक करे।
  • प्रवेश वर्ष, आवेदन का प्रकार, कोर्स वर्ष ऑप्शन चुन कर Go For Apply बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपना राज्य, जिला और महाविद्यालय का नाम चुने।
  • एडमिशन दिनांक और एडमिशन आई.डी नंबर (आवेदन क्रमांक) दर्ज करे।
  • आय प्रमाण पत्र png, jpg, jpeg या .pdf फाइल में अपलोड करे।
  • इसके बाद सभी जानकारी भर कर स्कालरशिप फॉर्म को सब्मिट करे।
  • प्रिंट आउट निकाल ले।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति ऑनलाइन आवेदन फार्म (MPTAAS Scholarship Registration Form) भरने के बाद आवेदन प्रिंट पावती के साथ सभी दस्तावेज की फोटो कॉपी अपने कॉलेज में जमा करे।

MPTASS Scholarship दस्तावेज लिस्ट जो कॉलेज में जमा करने है

  1. पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म फोटो कॉपी
  2. एडमिशन स्लिप
  3. आधार कार्ड
  4. बैंक पासबुक
  5. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. कक्षा 10 वीं मार्कशीट
  9. कक्षा 12 वीं मार्कशीट

एमपीटास आवास सहायता योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

MPTAAS Aawaas Yojana Registration करने के लिए MPTAAS Portal Login के बाद आवास सहायता योजना में निम्न प्रकार से आवेदन करे।

आवास सहायता योजना MP (MPTAAS awas sahayta) के लिए बिजली बिल, मकान मालिक का आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।

  • MPTAAS Awas Scholarship Portal पर लॉगिन के बाद Aawaas में Application Apply लिंक पर क्लिक करे।
MPTAAS awas yojana registration
  • Aawaas Application फॉर्म में प्रवेश वर्ष, आवेदन का प्रकार, शैक्षणिक वर्ष, किश्त संख्या चुने
  • आवास आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करे।
  • मकान मालिक के दस्तावेज बिजली बिल, आधार कार्ड अपलोड करे।
  • आखरी में MP Awas Scholarship फॉर्म को सब्मिट करे।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना फार्म के साथ में MP Scholarship Awas Bhatta का फॉर्म सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी के साथ कॉलेज में जमा करे। इसी तरह से जो छात्र हॉस्टल में रहते है। आवेदन फार्म भर सकते है।

MPTASS Portal आवास दस्तावेज लिस्ट जो कॉलेज में जमा करने है

  1. पोस्ट मेट्रिक आवास सहायता ऑनलाइन आवेदन फॉर्म फोटो कॉपी
  2. एडमिशन स्लिप
  3. मकान मालिक का आधार कार्ड
  4. मकान मालिक का बिजली बिल
  5. आधार कार्ड
  6. बैंक पासबुक
  7. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  8. आय प्रमाण पत्र
  9. जाति प्रमाण पत्र
  10. कक्षा 10 वीं मार्कशीट
  11. कक्षा 12 वीं मार्कशीट

MPTAAS login scholarship Status 2024

जिन छात्रों ने कॉलेज एवं आवास के ऑनलाइन किये गए फॉर्म कॉलेज में सभी दस्तावेजों के जमा कर दिए है। वे छात्र mptaas छात्रवृत्ति 2024-25 का स्टेटस, अपने बैंक खाते में छात्रवृति आई है या नहीं आई इस तरह से चेक कर सकते है।

एमपी कॉलेज छात्रवृति स्टेटस देखे

MPTAAS login scholarship Status 2022
  • सबसे पहले www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज कर mptaas login बटन पर क्लिक करे।
  • लॉगिन के बाद PMS में Application Status पर क्लिक करे।
  • आपको बैंक ट्रांसफर तारीख सहित सभी जानकारी मिल जाएगी।

MPTAAS Awas Yojana Login स्टेटस देखे

एमपीटास पोर्टल पर login करने के बाद Aawaas ऑप्शन में Application स्टेटस पर क्लिक कर, आवास बैंक खाता छात्रवृति राशि स्टेटस देख सकते है।

यदि एमपी टास पोर्टल पर आपका बैंक खाता लिंक नहीं दिख रहा है तो आपको आधार की वेबसाइट UIDAI आधार बैंक मैपर – https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper पर जाना होगा।

आपको NPCI error या दूसरी बैंक का खाता दिख रहा है एमपी टास स्कॉलरशिप पोर्टल आधार लिंक स्टेटस के बारे में और अधिक जानकारी के लिए इस लेख को जरूर पढ़े –www.yojanahindime.in/aadhaar-bank-mapper-link-status/

MPTAAS Helpline Number

यदि छात्रों को mptaas छात्रवृत्ति 2024-25 पोस्ट मेट्रिक कॉलेज छात्रवृति या MPTAAS Scholarship Portal Login Awas Bhatta Yojana Registration का फॉर्म भरने में परेशानी आ रही है तथा जिनकी छात्रवृति अभी तक नहीं आय है। वे छात्र आदिम जाति कल्याण विभाग मध्य प्रदेश भोपाल के टोल फ्री नुम्बर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

mptaas help desk Toll free Mobile number :-1800 2333 951

Email ID – [email protected]

अपने जिले के अधिकारी से संपर्क करे – फ़ोन नंबर सूचि देखे

MPTAAS Post Matric Scholarship – FAQ (प्रश्न -उत्तर)

क्या एमपी टास पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना फॉर्म भरने के लिए बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है?

जी हाँ आपके बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होने पर ही MPTAAS Scholarship आपके बैंक खाते में भेजी जाएगी।

क्या MPTAAS Scholarship फॉर्म भरते समय डिजिटल आय, जाति, मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए?

जी हाँ आपको डिजिटल आय, जाति, मूल निवासी प्रमाण की आवश्यकता पड़ेगी।

एमपी टास स्कॉलरशिप पोर्टल पर बैंक खाता लिंक नहीं दिख रहा क्या करे?

इसके लिए आपको अपने बैंक में जा कर बैंक खाते में आधार को लिंक कराना होगा एवं अपने खाते में NPCI Active कराना होगा।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

5 thoughts on “MPTAAS Scholarship Login Registration 2024: कॉलेज पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, आवास स्टेटस”

  1. Sir mptaas me aabash yojna ka form bhara tha joki usmi mistek aa gai hai jise adit karna hai usme adit ka option nhi aa rha hai please me ab kya karu

    Reply
    • 18002333951 पर कॉल करे या जिला कलेक्ट्रेट जनजातीय कार्य विभाग से संपर्क करे।

      Reply
  2. 2022 ka mara aawas kirashi nhi aai ha me fall hi gaya isliye but see mare paseto lage fall hi gaya to bhi us sal kito aani Chahiye scholarship

    Reply

Leave a Comment