MP Scholarship Portal 2.0 – Online Registration Login, Check Status scholarshipportal.mp.nic.in

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

MP Gaon ki beti Pratibha Kiran Yojana Scholarship Portal 2.0 Login: मध्यप्रदेश सरकार की गांव की बेटी योजना और प्रतिभा किरण योजना 2024 के ऑनलाइन फार्म शुरू हो चुके है। इस वेबसाइट पेज पर आपको सभी लेटेस्ट स्कालरशिप फॉर्म की जानकारी दी जाएगी। इसलिए आपके मोबाइल में इस वेबसाइट को बुकमार्क कर ले। जिससे आपको स्कोलरशिप पोर्टल पर फॉर्म भरने की तिथि, नवीनीकरण तिथि की जानकारी मिल सके।

Gaon ki beti Pratibha Kiran Yojana

Gaon ki beti Yojana 20

मध्यप्रदेश राज्य सरकार की और से गांव की बेटी योजना (Gaon ki beti yojana) के तहत छात्राओं को कॉलेज जाने पर 5000 रु तथा मेडिकल व इंजिनयरिंग की छात्राओं को 7500 रु प्रतिवर्ष दिए जाते है। योजना की शर्त यह है की इसमें बालिका को कक्षा 12 वी में प्रथम श्रेणी में पास होना अनिवार्य होता है | प्रथम श्रेणी 60 %  या उससे ज्यादा प्रतिशत होने चाहिए |

Pratibha Kiran Yojana

शहर की निवासी तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की छात्रा, जिसने शहरी पाठशाला से नियमित अध्ययनरत रहकर प्रथम श्रेणी से 12वीं उत्तीर्ण की हो को , रुपए 300 प्रतिमाह की दर से 10 माह के लिए रुपए 3000 की वार्षिक सहायता दी जाती है । इंजिनियरिंग तथा मेडिकल छात्राओं के लिये रु.750 प्रतिमाह की दर से 10 माह के लिए रु. 7500 की वार्षिक सहायता ।

गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू

एमपी स्कालरशिप पोर्टल (mp scholarshipportal) पर नए आवेदन शुरू हो चुके है। पोर्टल पर आवेदन करने के लिए नजदीकी एमपीऑनलिन (mponline) पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। जनसम्पर्क एमपी के अनुसार गांव की बेटी योजना और प्रतिभा किरण योजना ऑनलाइन आवेदन की आखरी तारीख 20 जनवरी 2022 है।

अनुसूचितजाति पोस्ट मेट्रिक नवीनीकरण फॉर्म 

एमपी स्कालरशिप पोर्टल पर पिछले सत्र के फॉर्म नवीनकरण 1 दिसम्बर से शुरू हो चुके है।

नविन फॉर्म की जानकारी विभाग की और से अलग से सूचित किया जायेगा।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाये : scholarshipportal.mp.nic.in

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment