ABHA Digital Health ID Card Download 2024: डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन योजना के तहत हेल्थ आईडी कार्ड बनाई जा रही है जिसके तहत आपके स्वास्थ की पूरी जाँच की जानकरी इस कार्ड में रहेगी। इस लेख में स्वास्थ्य पहचान पत्र ABHA Digital Health ID Card Download 2024 की पूरी जानकारी दी गयी है। जिससे आप आसानी से डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड कर सके।

Digital Health ID Card Download

इस लेख के बारे में !

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड (Health ID Card Download)

भारत सरकार के डिजिटल आयुष्मान भारत अभियान योजना के तहत डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के बाद हेल्थ आईडी कार्ड प्रदान की जाती है। पोर्टल से हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। इस स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड आईडी में डॉक्टरी जाँच की पूरी जानकारी होगी। आपने कब और कोन से डॉक्टर से चेकअप कराया और कौन सी दवाई ली इसकी पूरी जानकारी इस कार्ड में रहेगी। जिससे कोई भी नया डॉक्टर जाँच करे तो उसे आपके स्वास्थ की जानकारी मिल सके।

आधार कार्ड (Aadhar Card) की तरह हेल्थ आईडी कार्ड का भी एक यूनिक आईडी नंबर होगा। इस नंबर में आपकी सेहत से जुड़ी पूरी जानदारी होगी। जिससे डॉक्टर आपकी पूरा स्वास्थ रिकॉर्ड देख सकता हैं। यानी हेल्थ आईडी कार्ड के जरिए किसी भी मरीज के मेडिकल हिस्ट्री का पता लगाया जा सकता है। यह कार्ड आपको स्वास्थ से जुडी और भी दूसरी सेवाएं प्रदान करेगा।

हेल्थ आईडी क्या है?

आयुष्मान भारत डिजिटल अभियान के तहत हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जाता है। इस हेल्थ कार्ड में आपके इलाज की पूरी जानकारी रहेगी।

Digital Health ID Card मख्य बिंदु

योजना का नामडिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड
विभाग स्वास्थ्य मंत्रालय 
किसके द्वारा शुरू किया गयाकेंद्र सरकार 
योजना का उद्देश्यसभी लोगो को यूनिक हेल्थ आईडी प्रदान करना 
लाभार्थीसभी लोग 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट www.healthid.abdm.gov.in

Health id Download Benefit

हेल्थ आईडी कार्ड का उपयोग कर आप और आपके परिवार के लिए सुरक्षित और डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाने की दिशा में पहला कदम है। हेल्थ आईडी आपको स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं – डॉक्टर और भुगतानकर्ताओं, अस्पताल  के साथ अपनी सहमति से अपने हेल्थ डेटा तक पहुंचने और साझा करने की अनुमति प्रदान करता है।

  1. डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड: अस्पताल में उपचार और छुट्टी तक कागज रहित तरीके से अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते है। आपके सभी दवाइयों की इंट्री हेल्थ आईडी कार्ड में होगी।
  2. आसान साइन अप: मोबाइल नंबर, या आधार के साथ केवल अपनी सामान्य जानकारी का उपयोग करके अपना स्वास्थ्य आईडी बना सकते है
  3. घर बैठे जाँच: आप अपने स्वास्थ आईडी का रिकॉर्ड डॉक्टर के साथ शेयर करके, घर बैठे ऑनलाइन जाँच करा सकते है।
  4. जाँच रिकॉर्ड: आप अपनी हेल्थ आईडी कार्ड के जरिये आसनी से जाँच रिकॉर्ड सहेज सकते है एवं डिलीट कर सकते है।
  5. व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड (पीएचआर): अपने व्यक्तिगत स्वास्थ रिकॉर्ड (PHR- Personal Health Records) को हेल्थ आईडी के साथ एक्सेस और लिंक करें
  6. आसान PHR Sign Up प्रॉसेस

Download health id card NDHM Health Records App

NDHM हेल्थ रिकॉर्ड्स राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, भारत सरकार का ऐप है। जिसके माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ हेल्थ आईडी बनाई जाती है। हेल्थ आईडी अस्पताल और राष्ट्रिय स्वास्थ्य डेटाबेस से लिंक करके नागरिक का रिकॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। NDHM Health Records App ऐप नागरिकों को एक ही आईडी कार्ड में अपने हेल्थ रिकॉर्ड को बनाए रखने में मदद करता है।

NDHM ऐप द्वारा नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाएं निम्न हैं:-

1) स्वास्थ रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने की अद्वितीय पहल
2) स्वास्थ्य आईडी को अस्पताल, क्लिनिक और लैब सहित विभिन्न सेवाओं से जोड़ा जा सकता है।
3) हेल्थ आईडी कार्ड में लिंक की गई सुविधाओं से स्वास्थ्य डेटा कभी भी देख सकते है
4) यदि कोई डॉक्टर, लैब या क्लीनिक स्वास्थ डेटा देखने का अनुरोध करता है तो आप स्वीकार या अस्वीकार कर सकते है।

हेल्थ कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दस्तावेज 

Ayushman Health Card Online Apply

Health id card registration: हेल्थ कार्ड कैसे बनाये, हेल्थ कार्ड ऑनलाइन, health id card online apply, हेल्थ आईडी कार्ड बनाना चाहते तो इसके लिए आपको  

  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल www.healthid.ndhm.gov.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • इसमें आपको सभी जरुरी जानकारियां भरनी होगी।
  • पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर को सत्यापित करना होगा।
  • मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से पोर्टल पर हेल्थ आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

आप मोबाइल ऐप पर ABDM स्वास्थ रिकॉर्ड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप द्वारा आप खुद का हेल्थ आईडी कार्ड पंजीयन कर डाउनलोड कर सकते हैं।

हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करे 

NDHM health id card download: हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट healthid.ndhm.gov.in/login पर जाना होगा।

ndhm health id card download
  • वेबसाइट पर Ganerate ID पर क्लिक करे
  • Already have a Health ID? Login बटन पर क्लिक करे
  • health id login पेज पर अपनी हेल्थ आईडी दर्ज करे
  • और जन्म तारीख इंटर करे
  • कॅप्टचा कोड दर्ज करे
  • सब्मिट बटन पर क्लिक करे
  • Download Health ID कार्ड बटन पर क्लिक करे
  • आपका Health ID Card Download pdf हो जायेगा।

आयुष्मान भारत डिजिटल अभियान के मुख्य घटक 

  1. स्वास्थ्य आईडी
  2. स्वास्थ सुविधा रजिस्ट्री
  3. स्वास्थ्य रिकॉर्ड
  4. हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स रजिस्ट्री

अपनी स्वास्थ्य आईडी भूल गए तो क्या करे 

Forgot your Health ID: हेल्थ आईडी नंबर भूल जाने पर आप आधार कार्ड या मोबाइल नंबर से पता कर सकते है। इसके लिए आपको ndhm पोर्टल पर लॉगिन सेक्शन में जाना होगा।

अपना नामांकन नंबर ट्रैक करें

अपना इनरोलमेंट चेक करने के लिए हेल्थ कार्ड वेबसाइट पर लॉगिन सेक्शन में जाना होगा। Track Your Enrollment Number लिंक पर क्लिक कर पता कर सकते कर सकते है।

लोगो के द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर 

प्रश्न : मैं हेल्थ आईडी कार्ड कैसे प्राप्त करूं?

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल www.healthid.ndhm.gov.in पर पंजीयन कर, आप हेल्थ आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न : मैं अपना डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड ऑनलाइन कैसे प्राप्त करूं?

आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आईडी कार्ड के लिए आपको www.healthid.ndhm.gov.in पोर्टल पर स्वयं को पंजीकरण करना होगा।

प्रश्न : स्वास्थ्य पंजीकरण कार्ड क्या है?

स्वास्थ्य पंजीकरण कार्ड या हेल्थ आईडी कार्ड आपके स्वास्थ्य का पूरा रिकॉर्ड होता है। जिसमे आपके इलाज की पूरी जानकारी होती है।

प्रश्न : मुझे भारत में हेल्थ आईडी कार्ड कैसे मिल सकता है?

आप www.healthid.ndhm.gov.in पोर्टल पर पंजीयन करके हेल्थ आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment