Haryana Kaushal Rojgar Yojana Registration 2024: हरियाणा कौशल ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

HKRNL ITIharyana Haryana | Kaushal Rojgar Nigam Online Registration | haryana kaushal vikas yojana registration | ITIharyana Admission 2024 | ITIharyana Registration

हरियाणा में युवाओ को कौशल प्रदान करने के साथ उनको रोजगार दिलाने के लिए सरकार ने Haryana Kaushal Rojgar Yojana Registration 2024 को शुरू किया है। इस लेख में हरियाणा कौशल रोजगार निगम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Haryana Kaushal Rojgar Yojana Registration

Haryana Kaushal Nagar Nigam Portal के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। जिससे आप कौशल विकास निगम पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण कर योजना का लाभ उठा सके।

हरियाणा सक्षम युवा योजना ऑनलाइन आवेदन | 3 हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता

Haryana Kaushal Rojgar Yojana Registration 2024

प्रदेश के युवाओ को कौशल प्रक्षिक्षण देने के लिए सरकार ने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल (haryana kaushal rojgar nigam portal) को लॉन्च किया है। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद युवाओ को विभिन्न श्रेणी में कौशल प्रक्षिक्षण दिया जायेगा। इससे युवा अपना स्वयं का व्यवसाय, बिजनेस शुरू कर सकते है। पोर्टल के माध्यम से इन कौशल युवाओ को रोजगार भी प्रदान किया जायेगा। हरियाणा कौशल रोजगार निगम योजना को अधिनियम 2013 के अंतर्गत 13 अक्टूबर 2021 को गठन किया गया।

Haryana Kaushal Nagar Nigam Portal

haryana kaushal nagar nigam portal

हरियाणा कौशल रोजगार निगम का मुख्य उद्देश्य सरकारी विभागों में पारदर्शी तरीके से सविंदाकर्मी जनशक्ति को रोजगार प्रदान करना है। संविदात्मक जनशक्ति प्रदान करने के लिए कौशल रोजगार निगम, सरकार की अधिकृत एजेंसी के रूप में कार्य करेगा।

हरियाणा कौशल निगम के कार्य 

  • युवाओ को कौशल प्रक्षिक्षण के साथ रोजगार प्रदान करना
  • सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित उम्मीदवारों के उत्थान के लिए कार्य करना 
  • संविदात्मक जनशक्ति को वेतन और लाभों के समय पर भुगतान की सुविधा प्रदान करना
  • हरियाणा राज्य में आरक्षण नीति का पालन सुनिश्चित करना

Haryana Kaushal Rojgar Nigam

योजना का नामहरियाणा कौशल रोजगार योजना
लॉन्च दिनांक13 अक्टूबर 2021
किसके द्वारा शुरू किया गयाहरियाणा सरकार
योजना का उद्देश्ययुवाओ को कौशल रोजगार प्रदान करने के साथ रोजगार देना
लाभार्थीराज्य के युवा
आधिकारिक वेबसाइटhkrnl.itiharyana.gov.in

हरियाणा कौशल पोर्टल पर दी जाने वाली सेवाएं

रोजगार पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं दी जाती है:-

koshal portal services 

1. करियर की जानकारी- Career Information 

पोर्टल पर कौशल प्रक्षिक्षण लेने के लिए आप Career Information की जानकारी ले सकते है। कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा सरकार के पोर्टल (itiharyana.gov.in) पर 76 विभिन्न ट्रेडस कोर्स में प्रक्षिक्षण दिया जा रहा है। आप इन प्रक्षिक्षण कोर्स में प्रवेश ले सकते है।

ITIharyana Admission Portal Services 

  • परिपत्र
  • प्रवेश
  • बजट वितरण
  • निजी आईटीआई के लिए परिपत्र
  • भर्ती
  • आर.टी.आई सूचना
  • छात्रवृत्ति योजनाएं
  • स्थानान्तरण/पदोन्नति
  • निविदा/नीलामी
  • शिक्षुता और नियुक्ति
  • सफलता की कहानी
  • सीएम विंडो

2. Skill Devlopment (कौशल विकास)

स्किलिंग पोर्टल हरियाणा (SKILLING PORTAL OF HARYANA) के माध्यम से प्रक्षिक्षित युवा अपने कौशल के अनुसार रोजगार के साथ ट्रेनिंग ले सकते है। प्रशिक्षण केंद्र सूची, प्रवेश के लिए उपलब्ध पाठ्यक्रम कौशल पोर्टल हरियाणा (skill.haryana.gov.in) पर देख सकते है।

विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली कौशल ट्रेनिंग रोजगार 

  • बागवानी विभाग
  • तकनीकी शिक्षा विभाग
  • पर्यटन विभाग
  • शहरी स्थानीय निकाय विभाग
  • हारट्रॉन
  • पशुपालन और डेयरी विभाग
  • ग्रामीण विकास विभाग
  • अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
  • हरियाणा कौशल विकास मिशन
  • सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग
  • माध्यमिक शिक्षा विभाग

3. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल

Haryana Staff Selection Commission One Time Registration Portal (onetimeregn.haryana.gov.in) के माध्यम से एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप कोई भी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

4. Job Fairs (रोजगार मेला)

Employment Department, Haryana, रोजगार विभाग हरियाणा पोर्टल पर नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। hrex.gov.in पोर्टल पर रजिस्टर करे।

5. सक्षम युवा योजना (SAKSHAM Yuva Scheme)

सक्षम युवा योजना (www.hreyahs.gov.in) के तहत आप सरकारी और प्राइवेट नौकरी के बारे में पता कर सकते है। और साथ ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

सक्षम युवा योजना के तहत कक्षा 12, स्नातक एवं स्नातकोत्तर युवाओ को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है एवं 100 घंटे कार्य करने की एवज में 6 हजार प्रतिमाह (saksham yuva salary) मानदेय भी दिया जाता है। योजना में कक्षा 12वी पास (saksham yojna haryana for 12th pass) बेरोजगारों को 900 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता,  स्नातक बेरोजगारों को 1500 रुपए तथा स्नातकोत्तर बेरोजगारों को 3 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाते है।

Haryana Kaushal Rozgar Nigam Portal Skilling Portal of Haryana

कौशल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  1. हरियाणा सरकार के विभाग/बोर्ड/निगम/सांविधिक निकाय/आयोग/प्राधिकरण में कोई पूर्व कार्य अनुभव प्रमाण पत्र
  2. परिवार आईडी हरियाणा (पीपीपी)
  3. आधार कार्ड नंबर
  4. मोबाइल नंबर

Haryana Kaushal Rojgar Yojana Registration 2024

हरियाणा कौशल विकास निगम पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in पर जाना होगा।

  • इसके बाद मेनू सेक्शन में Registration बटन लिंक पर क्लिक करे।
  • परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) विवरण पेज ओपन होगा।
  • अपनी परिवार आईडी दर्ज करे
  • Display Member बटन पर क्लिक करे आपके परिवार के सभी लोगो की जानकारी दिखेगी
  • आप परिवार पहचान पत्र आईडी भूल गए, यहां क्लिक करें
  • परिवार आईडी पता कर सकते है
  • आप आधार कार्ड नंबर से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  • सभी जानकारी भर कर फॉर्म जमा कर haryana kaushal rojgar nigam login करे।

FAQ

What is haryana kaushal rojgar nigam contact number?

01722800130

पोर्टल पर haryana kaushal rojgar nigam vacancy कैसे देखे?

हरियाणा कौशल पोर्टल पर Job Advertisment लिंक पर क्लिक कर वेकेंसी देख सकते है।

Haryana kaushal rojgar nigam vacancy salary कितनी है?

अलग-अलग जॉब की सैलरी अलग होती है, इसलिए पोर्टल पर haryana kaushal rojgar nigam notification pdf जरूर देखे।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment