Family ID Portal 2023: UP परिवार आईडी रजिस्ट्रेशन, डाउनलोड

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

उत्तरप्रदेश सरकार ने ‘फैमिली आईडी – एक परिवार एक पहचान‘ योजना के तहत परिवार आईडी बनवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल familyid.up.gov.in शुरू कर दिया है। इस परिवार आईडी से सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओ का लाभ उठाया जा सकता है। यूपी परिवार आईडी की सहायता से राज्य के ऐसे परिवार जिनका राशन कार्ड नहीं है वे भी सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है। आइए विस्तार से जानते है UP Family ID Portal 2023 के बारे में।

Family ID Portal 2023

इस लेख के बारे में !

उत्तर प्रदेश परिवार आईडी पोर्टल 2023

एक परिवार – एक पहचान की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सभी परिवारों को एवं परिवार के सदस्यों को एक यूनिक फेमिली आईडी प्रदान करेगी। इस आईडी के माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से सामजिक एवं आर्थिक उन्निति की योजनाएं जैसे छात्रवृति, पेंशन, किसानो को सब्सिडी/अनुदान, श्रमिकों को अनुदान, युवाओ को रोजगार एवं कौशल विकास योजनाओ का लाभ सीधे दिया जायेगा।

राज्य के ऐसे परिवार जिनका राशन कार्ड बना हुआ है उनका राशन कार्ड नंबर उनका परिवार आईडी होगा। तथा जो राशन कार्ड धारक नहीं हैं UP Family ID Portal पर पंजीयन करने के बाद उन परिवारों को 12 अंकों की विशिष्ट परिवार आईडी नंबर दिया जायेगा। परिवार आईडी पोर्टल पर राज्य के नागरिक स्वयं को और अपने परिवार के सदस्यों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Family ID Portal का उद्देश्य

यूपी परिवार आईडी पोर्टल योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के पात्र लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे एवं जल्दी पहुँचाना है।

उत्तर प्रदेश परिवार आईडी मुख्य बिंदु

योजना का नाम फैमिली आईडी – एक परिवार एक पहचान योजना
पोर्टल का नामUP Family ID Portal
विभाग योजना विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
पोर्टल शुरू किया गया फरवरी 2023
राज्य उत्तर प्रदेश
पात्र राज्य के लोग
कार्य राज्य के परिवारों एवं लोगो को यूनिक आईडी प्रदान करना
लाभ सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करना
आधिकारिक पोर्टल www.familyid.up.gov.in/

Utter Pradesh परिवार आईडी के लाभ

  • विभिन प्रकार की छात्रवृति योजनाओ का लाभ सीधे मिलेगा
  • राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्ति को मिलेगा
  • किसानो को कृषि उपकरण एवं बीज सब्सिडी/अनुदान जल्दी मिलेगी
  • श्रमिकों को जनकल्याण योजनाओ में सहायता अनुदान मिलेगा
  • युवाओ को रोजगार योजनाओ का लाभ मिलेगा
  • कौशल विकास के लिए संचालित योजनाओ में सीधे आवेदन कर सकेंगे
  • आय/जाति/मूल निवासी प्रमाण पत्र आसानी से कम समय में बनेंगे।
  • बच्चो के जन्म प्रमाण पत्र पोर्टल रजिस्ट्रेशन एवं आईडी के द्वारा बन सकेंगे।

UP परिवार आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक जानकारी

  • पोर्टल पर परिवार रजिस्ट्रेशन करने के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • परिवार के सदस्यों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए सदस्‍यों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिये। सदस्‍यों का आधार रेजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी (OTP) के माध्‍यम से e-KYC किया जायेगा।
  • ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड है, उनकी राशन कार्ड संख्‍या ही परिवार आईडी होगी तथा उनको फैमिली आईडी बनवाने की आवश्‍यकता नहीं है। उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन के बाद आधार संख्या डालकर फैमिली आईडी डाउनलोड/प्रिन्ट की जा सकती है।
  • ऐसे लोग जो पहले से ही किसी परिवार में जुड़े हुये हैं, उन्‍हें किसी अन्‍य परिवार में नहीं जोड़ा जा सकता है।
  • रजिस्‍ट्रेशन करते समय सभी आवश्‍यक जानकारी पूर्णत: सही भरें, जिससे कि सत्‍यापन आसानी से किया जा सके।
  • UP Family ID की अपडेट स्थिति को 15 अंकों के एप्‍लीकेशन नंबर को Track Application Status में डालकर देख सकते है।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़े

यूपी एक परिवार एक पहचान योजना आवश्यक दस्तावेज

  1. परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  2. आधार कार्ड से रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

UP Family ID Portal Registration करे

परिवार आईडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट familyid.up.gov.in पर क्लिक करे।

UP Family ID Portal Registration
  • इसके बाद New Family ID Registration लिंक पर क्लिक करे
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आधार कार्ड के अनुसार नाम दर्ज करे।
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर इंटर करे।
  • अब Send OTP बटन पर क्लिक करे।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल पर आये ओटीपी को दर्ज करे।
  • इसके बाद आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम आधार ओटीपी eKyc के माध्यम से जोड़े।

UP Family ID Card Download

उत्तर प्रदेश परिवार आईडी डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ रखे।

UP Family ID Card Download
  • इसके बाद Sign In बटन पर क्लिक करे।
  • पोर्टल पर आधार रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • Send OTP बटन पर क्लिक करे।
  • ओटीपी दर्ज कर लॉगिन करे।
  • Print Family ID Card बटन पर क्लिक कर PDF में डाउनलोड करे।

परिवार के सदस्यों के नाम अपडेट कैसे करे

परिवार आईडी में परिवार के सदस्यों के नाम, जन्म तारीख, लिंग अपडेट करने के लिए आपको Sign in बटन पर क्लिक कर लॉगिन करना होगा। सदस्य आईडी पर क्लिक Edit बटन पर क्लिक करे।

आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज कर Send OTP बटन पर क्लिक करे। ओटीपी दर्ज कर सत्यापित करे। इसके बाद नाम अपडेट करे।

UP Family ID की अपडेट स्थिति देखे

UP Family ID Track Application Status

परिवार आईडी में किसी भी सदस्य की जानकारी अपडेट करने पर 15 अंकों के एप्‍लीकेशन नंबर भेजा जायेगा। इस नंबर की सहयता से Track Application Status में डालकर देख सकते है।

एप्लीकेशन नंबर इनपुट करें : क्लिक करे

सम्पर्क करे

Utter Pradesh Emergency – 112

CM Helpline- 1076

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न – FAQ

UP फैमिली आईडी कितने अंको की होगी?

उत्तर प्रदेश परिवार आईडी 12 अंको की होगी।

राशन कार्ड वाले परिवार अपनी फैमिली आईडी कैसे बनाये?

राज्य में जिनके पास राशन कार्ड उपलब्‍ध है, उनकी राशन कार्ड संख्‍या ही फैमिली आईडी होगी तथा उनको फैमिली आईडी बनवाने की आवश्‍यकता नहीं है। उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन के उपरान्त आधार संख्या डालकर फैमिली आईडी डाउनलोड/प्रिन्ट की जा सकती है।

क्या राशन कार्ड धारक को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद परिवार आईडी डाउनलोड होगी?

हाँ राशन कार्ड धारक मुख्या को पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद परिवार आईडी डाउनलोड की जा सकती है।

फैमिली आईडी क्या है?

फैमिली आईडी एक परिवार के लिए 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है, जिसमें परिवार और उसके सदस्यों का विवरण होगा।

परिवार आईडी की आवश्यकता क्यों है?

 फैमिली आईडी राज्य में रहने वाले परिवारों का एक व्यापक, सटीक और प्रमाणित डेटाबेस होगा, जिसका उपयोग राज्य भर में चल रही योजनाओ और सेवा वितरण के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किया जायेगा।

अगर मेरे पास राशन कार्ड नहीं है तो परिवार आईडी कैसे प्राप्त करें?

यदि आप राशन कार्ड धारक नहीं हैं, तो आपको पंजीकरण कराना होगा और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद फैमिली आईडी डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि मैं एकल सदस्य हूं तो क्या मैं परिवार आईडी के लिए आवेदन कर सकता हूं?

हां, आप परिवार आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या निराश्रित भी परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

हां, आप परिवार आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

2 thoughts on “Family ID Portal 2023: UP परिवार आईडी रजिस्ट्रेशन, डाउनलोड”

  1. परिवार पहचान पत्र मे जन्म तिथि कैसे बदले ?

    Reply

Leave a Comment