Udyami Bihar Portal 2024: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, सब्सिडी

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

बिहार सरकार ने युवाओ को अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को शुरू किया है। योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन सीधे वेब पोर्टल से किया जा सकता है। इसके लिए सरकार ने वेब पोर्टल लॉन्च किया है। आज हम इस लेख में बिहार सरकार लोन योजना (mukhyamantri udyami yojana bihar 2024 online Apply) तथा udyami bihar gov in पोर्टल पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई सब्सिडी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। जिससे आप योजना का लाभ उठा सके।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार Online Apply

इस लेख के बारे में !

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार 2024

बिहार सरकार ने राज्य में औद्योगीकरण और उद्यमिता व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना बिहार (mukhyamantri udyami yojana bihar) लांच किया है। इस योजना के अनुसार युवाओ को बिना किसी ब्‍याज के उद्योग व्यवसाय स्‍थापित करने के लिए 10 लाख का लोन बैंक देगी, और इस योजना में लोन का आधा हिस्‍सा केवल पांच लाख रुपए ही चुकाने होंगे। बाकि के 5 लाख रुपये सरकार अनुदान (सब्सिडी) सहायता देगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना (mukhyamantri udyami yojana bihar) की शुरुआत की। साथ ही उन्होंने योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए वेब पोर्टल को भी शुरू किया। योजना के तहत कोई भी उद्यमी पोर्टल पर आवेदन कर सकता है।

युवा उद्यमी योजना बिहार क्या है 

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार (bihar udyami yojana) के तहत उद्योग लगाने के लिए अधिकतम 10 लाख रु सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे। जिसमें सरकार द्वारा पांच लाख रुपये का अनुदान (सब्सिडी) दिया जायेगा। 5 लाख रुपये के लोन पर महिलाओं को ब्याज नहीं देना पड़ेगा। वही युवा उद्यमियों को मात्र 1 प्रतिशत का ब्याज देना होगा। यह राशि 7 वर्षों (84 समान क़िस्तों) में अदा करना होगी।

Udyami Bihar का उद्देश्य 

बिहार उद्यमी योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओ को स्वरोजगार के लिए मदद करना है। जिससे राज्य के युवा अपना खुद का व्यवसाय स्थापित कर सके। इसके लिए सरकार स्वयं मदद करेगी।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सब्सिडी bihar

सम्बंधित प्रक्षेत्र के युवा, युवतियों को कुल परियोजना लागत 10 लाख (प्रति इकाई) का 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यानि की उद्यमी को सिर्फ आधी राशि जमा करनी होगी।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभ

  • इससे युवा उद्यमियों को आर्थिक लाभ मिलेगा।
  • युवा स्वयं का उद्योग रोजगार शुरू कर सकेंगे।
  • इससे आसपस के लोगो को रोजगार मिल सकेगा।
  • सरकार बिना किसी ब्याज के लोन प्रदान करती है।
  • महिला उद्यमियों को कोई ब्याज देना नहीं पड़ेगा।
  • युवा उद्यमियों को सिर्फ 1 प्रतिशत ब्याज देना होगा।
  • 10 लाख रु के लोन का आधा 50 % पैसे सरकार भरेगी।
  • सरकार द्वारा 5 लाख रु का अनुदान सहायता दी जाएगी।

Mukhyamantri Udyami Bihar मुख्यबिंदु

योजना का नामबिहार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना (mukhyamantri yuva udyami yojana bihar)
किसके द्वारा शुरू किया गयामख्यमंत्री नीतीश कुमार
योजना का उद्देश्ययुवाओं को नए उद्यम स्थापित करने के लिए सहायता प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटudyami.bihar.gov.in

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पात्रता

  • हितग्राही बिहार राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।
  • मुख्यमंत्री उद्यमी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग के हो।
  • आवेदक कम से कम 10+2 या इंटरमीडिएट, आई.टी.आई, पोलेटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो।
  • इकाई प्रोप्राइटरशिप, पार्टनरशिप फार्म, LLP अथवा Pvt.Limited Comapany हो सकते है।

नोट :- 1. स्वीकृत राशि अधिकतम दो किस्तों में भुगतान किया जायेगा।

2. योजना का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य को ही दिया जायेगा

युव उद्यमी योजना प्रोप्राइटरशिप के मामले में

प्रोप्राइटरशिप के मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत चालू खाता (Current Account) या फर्म के नाम से चालू खता मान्य होगा। परन्तु आवेदक के ऋण एव अनुदान की स्वीकृति के उपरांत आवेदक द्वारा आपने व्यक्तिगत चालू खाते को फर्म के नाम से परिवर्तित कराकर पोर्टल पर अपलोड किये जाने के उपरांत ही स्वीकृत राशि का हस्तांतरण फर्म के नाम से चालू खाते में RTGS के माध्यम से किया जायेग।

प्रोप्राइडटशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जा सकता है

प्रस्तावित फर्म के नाम से चालू खाता (Current Account) हो।

इस योजना के अंतर्गत केवल नये उद्योंगों के स्थापना के लिए लाभ देय होगा।  इन इकाइयों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन निति 2016 का लाभ भी देय होगा

Udyami Bihar Yojana आवश्यक दस्तावेज

बिहार उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन के साथ अपलोड करे हेतु अपेक्षित दस्तावेज :-

  1. स्थाई निवासी प्रमाण-पत्र
  2. मैट्रिक प्रमाण- पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन हेतु)
  3. इंटरमीडिएट या म्रमकक्ष योग्यता प्रमाण-पत्र
  4. जाति प्रमाण-पत्र (महिला के मामले में पिता के नाम से)
  5. आधार कार्ड
  6. पैन कार्ड
  7. फोटो (तुरंत का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज 120 kb)
  8. हस्ताक्षर का नमूना (अधिकतम 120 kb)
  9. बैंक स्टेटमेंट (जिसमे अकाउंट खुलने की तिथि का साक्ष हो)
  10. रद्द किया गया चेक

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार 2024 Online Apply

Bihar Udyami Yojana Online Registration: बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उधोग विभाग बिहार सरकार के आधकारिक वेब पोर्टल udyami.bihar.gov.in पर जाना होगा।

  • इसके बाद पंजीकरण लिंक (udyamiuser.bihar.gov.in) पर क्लिक करे।
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी फॉर्म खुलेगा
  • उसमे सभी सही जानकारी भरे
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे
  • युवा उद्यमी फॉर्म को फ़ाइनल सब्मिट करे। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार last date से पहले फॉर्म भरे।

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=MswNYNAlwIA” width=”540″ height=”380″]

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार 2024 List

आपको मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार list pdf देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट udyami bihar gov in पर जाना होगा

यहाँ पोर्टल पर नवीनतम गतिविधिया सेक्शन में जा कर बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लिस्ट डाउनलोड कर सकते है :-

  • Final list according to target SC/ST – Download
  • list according to target EBC – Download
  • Final list according to target MAHILA – Download
  • Final list according to target YUVA – Download
  • Total randomised selected candidates SC/ST –
  • Download Total randomised selected candidates EBC –
  • Total randomised selected candidates MAHILA –
  • Download Total randomised selected candidates YUVA – Download

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना प्रोजेक्ट लिस्ट 

आप 100 से अधिक व्यवसाय इस परियोजना के तहत स्थापित कर सकते है जिसकी पूरी लिस्ट वेबसाइट पर दी गयी है

अगरबत्ती उत्पादन (Agarbatti Manufacturing)
अन्य (Others)
अल्यूमिनियम फर्निचर का निर्माण (Aluminium Furniture/ Fabricator)
आइसक्रीम उत्पादन (Ice Cream Manufacturing)
आई0 टी0 बिजनेस केन्द्र (IT Business Centre)
आचार, मुरब्बा उत्पादन (Pickles Manufacturing Unit)
आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन (Atta, Sattu & Besan Manufacturing)
आभूषण निर्माण वर्कशॉप (Gold Manufacturing Workshop)
एयर कंडिसन रिपेयरिंग (Air Conditioner repair Service)
एल0 ई0 डी0 बल्ब/सजावटी बल्ब निर्माण (LED Bulb/Decorative Bulb Manufacturing)

पूरी लिस्ट देखने के लिए क्लिक करे 

Yojanahindime Homeक्लिक करे 

लोगो के द्वारा पूछे जाने प्रश्न-उत्तर

प्रश्न : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार के तहत अधिकतम कितना लोन मिलता है?

योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रु का लोन मिलता है।

प्रश्न : बिहार उद्यमी योजना सब्सिडी कितनी मिलती है?

10 लाख के लोन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है यानिकि 5 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment