भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा सरकारी योजनाओ की सब्सिडी अनुदान राशि सीधे लाभार्थी के आधार लिंक NPCI-DBT बैंक खाते में भेजी जाती है। इसके लिए आवेदक का आधार बायोमेट्रिक किया जाता है। इस लेख में हम Mantra Biometric Device Setup install करना सीखेंगे। जिससे बायोमेट्रिक डिवाइस के द्वारा MIS100 RD Service Aadhaar auth अपडेट ऑथेंटिकेशन किया जा सके।
Mantra Biometric Device Setup Install 2023
लाभार्थी को सीधे बैंक खाते में सब्सिडी राशि प्रदान करने के लिए आधार कार्ड से बैंक खाते को लिंक किया जाता है। एवं प्रत्येक राज्य के लोगो की परिवार आईडी, जन आधार कार्ड, मेरी पहचान तथा समग्र आईडी से भी आधार कार्ड को जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए लोगो का आधार कार्ड बायोमेट्रिक किया जाता है।
Mantra बायोमेट्रिक डिवाइस इंस्टाल कैसे करे
सबसे पहले download.mantratecapp.com वेबसाइट से Software Driver डाउनलोड कर इंसटाल करना होगा।
गूगल Chrome में Flags सेटिंग Enable करना होगा।
Computer को Restart करना
Step 1: Mantra Driver Download और install करना
इसके लिए सबसे पहले download.mantratecapp.com/forms/downloadfiles लिंक पर क्लिक करे।
इसके बाद कॅप्टचा कोड दर्ज कर, Submit बटन पर क्लिक करे।
Windows में Mantra Device Install करने के लिए ये तीन सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने होंगे। ये सॉफ्टवेयर हर महीने में अपडेट होते रहते है, इसलिए इन सॉफ्टवेयर को प्रतिमाह अपडेट करते रहे।
- Download MFS100 RD Service
- Windows Download MFS100 Driver (9.2.0.0) – Win 7/8/10
- Download MFS100 Client Service
ये सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद इनस्टॉल करे।
Step 2: गूगल Chrome में Flags सेटिंग Enable करना
Chrome में Flags setting Enable करने की प्रक्रिया निम्न है :-
- गूगल क्रोम में URL की जगह chrome://flags/ लिखे।
- इसके बाद सर्च फ्लैग्स में – Localhost लिखे
- Allow invalid certificates for resources loaded from localhost को Enabled करे
- Chrome browser को रीस्टार्ट करे।
Step 3: कंप्यूटर लैपटॉप को Restart करे।
कंप्यूटर रीस्टार्ट करने के बाद लेपटॉप में Internet कनेक्ट करे, इसके बाद Mantra device की पिन लैपटॉप में लगाए।