एकमुश्त समाधान योजना बिजली बिल माफी योजना मध्यप्रदेश 2024 | MPCZ MPonlin | घरेलू बिजली बिल माफी योजना | मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना
प्रदेश में राज्य शासन के निर्णयानुसार कोरोना महामारी के चलते बिजली कंपनी द्वारा एक किलोवॉट तक के बिजली कनेक्शनों के बिलों की मूल बकाया राशि एवं अधिभार की वसूली पर रोक लगा दी थी। बकाया बिल माफ़ी के लिए सरकार ने समाधान योजना (samadhan yojana 2024 mp) को शुरू किया है। इस लेख में समाधान योजना पात्रता, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आदि की पूरी जानकरी दी गयी है। जिससे आप समाधान बकाया बिल राशि माफ योजना का लाभ उठा सके।
समाधान बकाया बिजली बिल माफ योजना 2024
MPCZ MPonline: राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार कोरोना महामारी के चलते बिजली कंपनी द्वारा एक किलोवॉट तक के बिजली कनेक्शनों के बिलों की 31 अगस्त 2020 तक की मूल बकाया राशि एवं अधिभार की वसूली जमा करने पर रोक लगा दी गयी थी। विधुत कंपनी द्वारा इस रोकी गई बकाया राशि के भुगतान के लिए अलग से जमा करने की बात उस समय कही गई थी। मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार इस आस्थगित राशि के भुगतान में बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से ‘समाधान योजना‘ (SAMADHAN YOJANA) शुरू की गई है।
- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
- चेक आधार लिंक बैंक अकाउंट
- उद्यमी मित्र पोर्टल सब्सिडी लोन
- उमंग एप के फायदे
- एमपी टीचर ट्रांसफर ऑनलाइन फॉर्म
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मध्यप्रदेश 2024
- मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना राजस्थान 2024
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2024
- ₹16000 MP श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना 2024
Samadhan Yojana 2024 MP पात्रता
- बिजली बिल माफी योजना मध्यप्रदेश में एक किलोवॉट तक के बिजली कनेक्शन का उपयोग करने वाले
- घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिलों के भुगतान करने पर लाभ मिलेगा।
बिजली बिल माफी योजना मध्यप्रदेश की मुख्य बाते
योजना का नाम | समाधान योजना |
लॉन्च दिनांक | 31 अगस्त 2020 |
विभाग | मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड |
योजना का उद्देश्य | बिजली बिल माफ़ करना |
लाभार्थी | राज्य के घरेलु बिजली कनेक्शन |
Samadhan Yojana MP मूल बिंदु
» 31 अगस्त 2020 तक की मूल बकाया बिजली बिल राशि एवं अधिभार रोक का आदेश। |
» राज्य शासन द्वारा समाधान योजना को 15 दिसंबर तक लागू किया गया था। |
» उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए योजना को 31 जनवरी तक बढाया गया है |
» जिससे शेष संबंधित उपभोक्ता समाधान योजना का लाभ उठा सकें |
समाधान योजना का लाभ
एकमुश्त समाधान योजना बिजली बिल में आस्थगित की गई राशि के भुगतान के लिये 2 विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं।
1. पहले विकल्प के रूप में आस्थगित मूल राशि का 60 प्रतिशत एकमुश्त भुगतान करने पर 100 प्रतिशत अधिभार की राशि और शेष 40 प्रतिशत मूल बकाया राशि माफ की जाएगी।
यानिकि आपको आपके बिल की मूल राशि जमा करने पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। |
2. दूसरे विकल्प के रूप में आस्थगित मूल राशि का 75 प्रतिशत, 6 समान किश्त में भुगतान करने पर 100 प्रतिशत अधिभार की राशि एवं शेष 25 प्रतिशत मूल बकाया राशि माफ की जाएगी।
यानिकि आपको आपके बिल की मूल राशि 6 समान किश्त में भुगतान करने पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। |
समाधान योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- बिजली बिल क्रमांक
एकमुश्त समाधान योजना बिजली बिल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
MP Samadhan Online 2024: कोरोना महामारी के दृष्टिगत 1 किलोवाट तक के घरेलु उपभोक्ताओं की आस्थगित की गयी राशि के भुगतान हेतु समाधान योजना आवेदन पत्र भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाना होगा।
- इसके बाद SAMADHAN YOJANA लिंक पर क्लिक करे।
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे OTP के लिए अनुरोध करे
- ओटीपी दर्ज कर, सत्यापित करे
- अपना बिजली बिल क्रमांक दर्ज करे
- आस्थगित की गई राशि के भुगतान के लिये 2 विकल्प उपलब्ध होंगे
- आप कैसे बिजली बिल का भुगतान करना चाहते है ऊपर बताये गए है
- आप कोई एक विकल्प चुने
- इसके बाद बिजली बिल माफी समाधान योजना मध्यप्रदेश का भुगतान करे।
आप निम्न तरीके से बिल का भुगतान कर सकते है
- कंपनी के mpcz mponline पोर्टल portal.mpcz.in के माध्यम से विकल्प का चुनाव कर भुगतान करें।
- Whatsapp Chatbot तथा UPAY एप के माध्यम से।
- कॉमन सर्विस सेन्टर (CSC) एवं एम.पी.ऑनलाइन के माध्यम से विकल्प अनुसार भुगतान की सुविधा उपलब्ध।
- कंपनी की अधिकृत पीओएस मशीन के माध्यम से विकल्प अनुसार भुगतान की सुविधा।