नेल्‍सन मंडेला के सशक्‍त विचार

हर साल 18 जुलाई को, अंतरराष्‍ट्रीय नेल्‍सन मंडेला दिवस के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है

Source: Google

रंगभेद के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने वाले नेल्‍सन मंडेला को साउथ अफ्रीका का गांधी कहा जाता है। 

Source: Google

जिस तरह से भारत में लोग प्यार से गांधी जी को बापू कहते हैं, उसी तरह से दक्षिण अफ्रीका में मंडेला को मदीबा कहकर पुकारते हैं

Source: Google

मदीबा यानी पिता के समान। नेल्‍सन मंडेला ने जीवन भर शांति और रंगभेद के खिलाफ काम किया.

Source: Google

विचार 1 : हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए और हमेशा यह याद रखना चाहिए कि सही करने के लिए समय हमेशा परिपक्व होता है

Source: Google

विचार 2: मैंने सीखा कि साहस भय की अनुपस्थिति नहीं, बल्कि उस पर विजय है। बहादुर वह नहीं है जिसे डर नहीं लगता, बल्कि वह है जो उस डर को जीत लेता है। 

Source: Google

विचार 3: मैं अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ हमेशा के लिए सोना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि जो पीछे रह जाते हैं, वे यह कहें कि इस व्यक्ति ने अपना कर्तव्य पूरा कर लिया है। 

Source: Google

विचार 4: मनुष्य की अच्छाई उस लौ के समान है जिसे छुपाया तो जा सकता है, लेकिन कभी बुझाया नहीं जा सकता। 

Source: Google

विचार 5: मैं कभी असफल नहीं होता, मैं या तो जीतता हूं या फिर सीखता हूं

Source: Google